पाला बदलते ही शुभेंदु पर जमकर बरसे जॉन बारला

भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विकास कार्यों में बाधा डालते हैं. बारला ने दावा किया कि उन्होंने लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल बनाने की योजना बनायी थी, जिसके लिए भूमि सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं. लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने इस परियोजना को रोक दिया.

By BIJAY KUMAR | May 15, 2025 11:13 PM
feature

कोलकाता.

भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला ने गुरुवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी विकास कार्यों में बाधा डालते हैं. बारला ने दावा किया कि उन्होंने लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल बनाने की योजना बनायी थी, जिसके लिए भूमि सहित सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी थीं. लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने इस परियोजना को रोक दिया.

बारला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताते हुए कहा : मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार जताना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसा मंच दिया, जहां से मैं वास्तव में लोगों के लिए काम कर सकता हूं. मैंने कुछ महीने पहले उनसे बात की थी और उन्होंने मुझे आगे आने और लोगों की सेवा करने के लिए कहा. यही वजह है कि मैं तृणमूल में शामिल हो रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version