नकली सोना बेचने वाले गिरोह का एक मुखिया राजस्थान के भरतपुर से अरेस्ट

कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने भरतपुर में छापा मारकर नकली सोने के आभूषण से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना धरम सिंह को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:15 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

नकली सोना को असली बता उसे आम लोगों के साथ गोल्ड लोन देनेवाली कंपनियों के पास गिरवी रखकर मोटी रकम लेकर भागने वाले गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने के लिए राजस्थान के भरतपुर में पहुंची कोलकाता के पर्णश्री थाने की पुलिस को नकली सोने के जेवरात का निर्माण का एक ””हब”” मिला है. वहां एक फैक्टरी में नकली सोने के आभूषण बनाने का खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य उस नकली सोने के आभूषणों को देशभर में गिरवी रखकर लोन लेते थे. कोलकाता पुलिस के अधिकारियों ने भरतपुर में छापा मारकर नकली सोने के आभूषण से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सरगना धरम सिंह को गिरफ्तार किया है.

हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर में तलाशी के दौरान पर्णश्री थाने के अधिकारियों को हर कदम पर बाधाओं का सामना करना पड़ा. कोलकाता पुलिस का आरोप है कि भरतपुर पुलिस ने उनका सहयोग भी नहीं किया, उल्टे उन्हें बताया गया कि कोलकाता पुलिस के अधिकारी इन ठगों की तलाश में रात में भरतपुर के गांवों में छापेमारी न करें. इससे उनके लिए खतरा बढ़ जायेगा. पुलिस ने फिर भी नकली गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए खोज शुरू की, लेकिन कोलकाता पुलिस के आने की खबर मिलते ही आरोपी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश भाग गये.

अंत में, पुलिस अधिकारियों ने खुद को नकली सोने के आभूषणों के खरीदार के रूप में पेश किया. उस जाल में नकली गिरोह के प्रमुख धरम सिंह पकड़ में आ गया. उसे पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से कई नकली गहने बरामद किये गये हैं. धरम सिंह को कोलकाता लाने के बाद उससे लंबी पूछताछ की जा रही है. उनसे पूछताछ के बाद, कई गिरोह के सदस्यों के नाम का खुलासा हुआ है. पुलिस ने कहा कि वे उनकी तलाश में फिर से भरतपुर जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version