कोलकाता. एक बार फिर ट्रेन पर पथराव का आरोप लगा है. दक्षिण 24 परगना के मल्लिकपुर स्टेशन पर एक भयावह घटना हुई. आरोप है कि उपद्रवियों द्वारा फेंके गये पत्थरों से एक रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि सियालदह दक्षिण शाखा की आप नमकखाना लोकल के मल्लिकपुर स्टेशन में प्रवेश करने से ठीक पहले मिथुन मंडल चलती ट्रेन के गेट के पास खड़ा था. उसी समय अचानक एक पत्थर उसके चेहरे पर लगा. चोट लगने से वह लगभग बेहोश हो गया और ट्रेन से गिर गया. सह यात्रियों ने लहूलुहान घायल यात्री को हरिहरपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गये. बाद में चेहरे पर गंभीर चोटों के कारण उसे चित्तरंजन अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल यात्री के ऊपर के तीन दांत टूट गये हैं. उसके होंठ पर सात टांके लगाने पड़े. रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे की जिम्मेदारी पर सवाल उठ रहे हैं. परिवार ने कहा कि मिथुन के ठीक होने पर वे सोनारपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराएंगे. हालांकि खबर लिखे जाने तक ऐसा कोई मामाल दर्ज नहीं कराया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें