पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य की मुश्किलें फिर से बढ़ गयी हैं. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले में जेल से जमानत पर छूटने के कुछ समय बाद उनका नाम एक नये मामले में सामने आया है. कूचबिहार जिले के माथाभंगा थाने में माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है.
By BIJAY KUMAR | May 27, 2025 10:59 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य की मुश्किलें फिर से बढ़ गयी हैं. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति घोटाले में जेल से जमानत पर छूटने के कुछ समय बाद उनका नाम एक नये मामले में सामने आया है. कूचबिहार जिले के माथाभंगा थाने में माणिक भट्टाचार्य के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है.
गौरतलब है कि पहले से चल रहे शिक्षक नियुक्ति घोटाले में माणिक भट्टाचार्य और उनके परिवार ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मामले से राहत पाने के लिए भी हाइकोर्ट का रुख किया था. इस मामले में लगभग 23 महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें सितंबर 2024 में जमानत मिली थी. इस मामले में उन्हें अक्तूबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था. उनकी पत्नी शतरूपा और बेटे सौविक भट्टाचार्य ने भी इडी के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मामले को खारिज करने की अपील की है.
कोर्ट में पेश हुए माणिक ने आरोप को नकारा
इस मामले को कोर्ट ने गंभीरता से लिया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान माणिक भट्टाचार्य स्वयं अदालत में पेश हुए और शिक्षक दंपती से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया. उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने इस मामले को किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराये जाने का विरोध नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है