राज्य मेडिकल काउंसिल के बाद अब आइएमए से भी निलंबित हुए शांतनु

राज्य मेडिकल काउंसिल के बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की कोलकाता शाखा ने भी शांतनु सेन को निलंबित कर दिया है. शांतनु सेन के निलंबन पत्र पर आइएमए की कोलकाता शाखा की सचिव शिल्पा बसु राय के हस्ताक्षर हैं.

By BIJAY KUMAR | July 5, 2025 9:58 PM
an image

कोलकाता.

राज्य मेडिकल काउंसिल के बाद अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की कोलकाता शाखा ने भी शांतनु सेन को निलंबित कर दिया है. शांतनु सेन के निलंबन पत्र पर आइएमए की कोलकाता शाखा की सचिव शिल्पा बसु राय के हस्ताक्षर हैं. वह राज्य मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष सुदीप्त राय की बेटी हैं. निलंबन पत्र के माध्यम से शांतनु सेन को सूचित किया गया है कि उनकी आइएमए की कोलकाता शाखा की प्राथमिक सदस्यता भी निलंबित कर दी गयी है, क्योंकि राज्य मेडिकल काउंसिल ने उनका पंजीकरण दो साल के लिए निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि शांतनु सेन ने काउंसिल के निर्णय को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.

शांतनु सेन के पास नहीं है डिग्री, सिर्फ सर्टिफिकेट : सुदीप्त

शांतनु सेन को अब पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल ने भी दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है. काउंसिल के चेयरमैन व श्रीरामपुर के विधायक डॉ सुदीप्त राय ने कहा कि शांतनु सेन के पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है. उनके पास सिर्फ एक सर्टिफिकेट है. शांतनु सेन ने इस फैसले को चुनौती देते हुए पहले ही हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप्त राय ने कहा कि हाईकोर्ट में जाना उनका अधिकार है, वह जा सकते हैं. लेकिन जो सच है मैं वही कह रहा हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version