पिछले कुछ महीनों से कोलकाता और आसपास के इलाकों में एक के बाद एक नकली दवाएं बरामद हो रही हैं. विभिन्न स्थानों पर तलाशी के बाद जांच टीम को कई सुराग मिले हैं. बताया गया है कि कई मामलों में ये नकली दवाइयां उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल में लाये जाने के साक्ष्य मिले हैं. इस बारे में बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से दवा बनाने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन आराेप है कि उत्तर प्रदेश सरकार नकली दवाओं की तस्करी मामले की जांच में कोई मदद नहीं कर रही है.
By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 10:51 PM
कोलकाता.
पिछले कुछ महीनों से कोलकाता और आसपास के इलाकों में एक के बाद एक नकली दवाएं बरामद हो रही हैं. विभिन्न स्थानों पर तलाशी के बाद जांच टीम को कई सुराग मिले हैं.
हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उस पत्र के जवाब में भेजे गये पत्र से राज्य सरकार संतुष्ट नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है