हुगली. उत्तरपाड़ा के शांतिनगर इलाके में सोमवार रात एक स्कूली छात्रा पर एसिड फेंकने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच छात्रा पढ़ाई करके अपने मित्र के साथ घर लौट रही थी. रास्ते में एके रोड पर, जो उसके मित्र के घर के पास है, अचानक पीछे से एक अज्ञात युवक ने उस पर एसिड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. हमले में छात्रा के बालों का एक हिस्सा झुलस गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत उसे उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शांतिनगर क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है. इसी इलाके में कुछ वर्ष पहले भी महिलाओं पर एसिड फेंकने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में पहले से ही भय का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है .
संबंधित खबर
और खबरें