राज्य के सिंचाई व जलमार्ग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डीवीआरआरसी को लिखा पत्र

पत्र में मैथन और पंचेत बांधों से छोड़े गये पानी की मात्रा और दुर्गापुर बैराज में प्रवाहित जल स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

By GANESH MAHTO | June 24, 2025 1:50 AM
feature

मैथन और पंचेत बांधों से संयुक्त रूप से पानी छोड़े जाने पर मांगा स्पष्टीकरण

प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण

डॉ. भुइयां ने कहा कि विभाग ने डीवीआरआरसी को लिखे पत्र में यह जानना चाहा है कि क्या डिस्चार्ज में वृद्धि अनियंत्रित जलग्रहण क्षेत्र से अत्यधिक जलप्रवाह के कारण हुई, और यदि हां, तो इसका पूर्व आकलन क्यों नहीं किया गया. साथ ही पूछा गया है कि जब 60,000 क्यूसेक से अधिक नहीं छोड़ने की प्रतिबद्धता थी, तो इस प्रकार के प्रवाह को पहले से ध्यान में क्यों नहीं रखा गया? मंत्री ने बताया कि स्थिति बिगड़ने के बाद धीरे-धीरे डिस्चार्ज को घटाया गया, जो 21 जून की शाम: 62,000 क्यूसेक तक और फिर घटाकर: 49,000 क्यूसेक किया गया और फिर 23 जून रविवार सुबह 9.45 बजे से: 42,500 क्यूसेक किया गया.

1978 के बाद सबसे ज्यादा जून में बारिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version