चित्रकार अवनींद्रनाथ टैगोर के जिस घर को ‘धरोहर’ घोषित किया जा चुका था, उसे लगभग ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई करेगा. अवनींद्रनाथ टैगोर ने 19वीं सदी में शांतिनिकेतन में बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. बोलपुर नगरपालिका की अध्यक्ष पर्ण घोष ने मंगलवार को बताया कि ‘आवास’ नामक इस संपत्ति के वर्तमान मालिक को नगर निकाय द्वारा पहले ही नोटिस दिया गया था कि वे निर्माण में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें. इसके बावजूद, मालिक ने एक रियल एस्टेट डेवलपर को काम पर लगाया और इमारत के बड़े हिस्से को ढहा दिया.
By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:38 PM
कोलकाता.
चित्रकार अवनींद्रनाथ टैगोर के जिस घर को ‘धरोहर’ घोषित किया जा चुका था, उसे लगभग ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई करेगा. अवनींद्रनाथ टैगोर ने 19वीं सदी में शांतिनिकेतन में बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. बोलपुर नगरपालिका की अध्यक्ष पर्ण घोष ने मंगलवार को बताया कि ‘आवास’ नामक इस संपत्ति के वर्तमान मालिक को नगर निकाय द्वारा पहले ही नोटिस दिया गया था कि वे निर्माण में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें. इसके बावजूद, मालिक ने एक रियल एस्टेट डेवलपर को काम पर लगाया और इमारत के बड़े हिस्से को ढहा दिया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है