सत्ता में आने के बाद टुकड़े-टुकड़े गैंग को उखाड़ फेकेंगे : शुभेंदु

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंका ठिकानों को तबाह कर दिया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:24 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंका ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसे लेकर भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसी बीच, माकपा ने युद्ध को बंद करने की मांग की है.

इसे लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने युद्ध जैसे माहौल में माकपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने माकपा को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हम सत्ता में आया तो जादवपुर के टुकड़े-टुकड़े गैंग को उखाड़ फेकेंगे. इस गैंग के गुर्गों को बाल पकड़ कर बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. श्री अधिकारी ने कहा कि जैसे सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक चल रही है, वैसे ही 2026 में बंगाल में भी इस भारत विरोधी गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए. अगर लोग भाजपा को बंगाल में सत्ता में लाते हैं, तो 24 घंटे के भीतर हम भारत विरोधी नारे लगाने वालों को जादवपुर से पकड़कर भारतीय सीमा के बाहर छोड़ आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version