आजाद मल्लिक के भारतीय वीजा मामले में इडी ने विदेश मंत्रालय से साधा संपर्क

फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार आजाद मल्लिक उर्फ आजाद हुसैन बांग्लादेशी नहीं, बल्कि पाकिस्तान का नागरिक है. यह खुलासा पहले ही हो चुका है. इडी आजाद से जुड़े तमाम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में रहने के दौरान आजाद ने अवैध तरीके से वहां के भी पहचान पत्र बना लिये थे. भारत आने के लिए वीजा का भी आवेदन किया था. संबंधित विभाग से उसके वीजा का आवेदन मंजूर भी कर लिया गया था.

By BIJAY KUMAR | June 3, 2025 10:35 PM
an image

कोलकाता.

फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा गिरफ्तार आजाद मल्लिक उर्फ आजाद हुसैन बांग्लादेशी नहीं, बल्कि पाकिस्तान का नागरिक है. यह खुलासा पहले ही हो चुका है. इडी आजाद से जुड़े तमाम तथ्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में रहने के दौरान आजाद ने अवैध तरीके से वहां के भी पहचान पत्र बना लिये थे. भारत आने के लिए वीजा का भी आवेदन किया था. संबंधित विभाग से उसके वीजा का आवेदन मंजूर भी कर लिया गया था.

आजाद पर केवल फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारतीय पासपोर्ट ही नहीं, बल्कि फर्जी वीजा बनाने के अवैध कार्य से जुड़े होने का आरोप है. इडी की जांच में कुछ ऐसे तथ्य मिले हैं, जिसमें पता चला है कि आरोपी नेे अवैध तरीके से यूरोप के कुछ देशों के अलावा दुबई, मलेशिया, कंबोडिया व अन्य कुछ देश जाने के लिए वीजा बनाया था. इतना ही नहीं, करीब दो साल में उसके बैंक खातों से 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के लेन-देन को लेकर अहम तथ्य मिले हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि क्या मल्लिक ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिये किसी आतंकवादी को यूरोप भेजा था.

उसके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप चैट से कई महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं. साथ ही उसके मोबाइल फोन से 20 हजार से ज्यादा कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. उसपर यह भी आरोप है कि उसने 500 से ज्यादा फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाये हैं और उनका इस्तेमाल फर्जी पासपोर्ट बनाने में किया गया हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version