एसएमपीके व टीएनएसलॉजी पार्क में करार

शहरी नवीनीकरण और पवित्र स्थलों के संरक्षण के साझा दृष्टिकोण रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) और टीएनएसलॉजी पार्क प्राइवेट लिमिटेड ने ऐतिहासिक दही घाट के सौंदर्यीकरण के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा की औपचारिक शुरुआत की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 19, 2025 1:00 AM
an image

कोलकाता. शहरी नवीनीकरण और पवित्र स्थलों के संरक्षण के साझा दृष्टिकोण रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) और टीएनएसलॉजी पार्क प्राइवेट लिमिटेड ने ऐतिहासिक दही घाट के सौंदर्यीकरण के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा की औपचारिक शुरुआत की है. टीएनएसलॉजी पार्क प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत हस्ताक्षरित यह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) इस महत्वपूर्ण स्थल के पुनर्विकास नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के एक नये चरण की शुरुआत का प्रतीक है. मालूम रहे कि दही घाट हुगली नदी के तट पर स्थित है. यह समझौता ज्ञापन शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर कार्यवाही एसएमपीके के अध्यक्ष रथेंद्र रमण सम्राट राही, उपाध्यक्ष एसएमपीके और टीएनएस लॉजी पार्क प्राइवेट लिमिटेड के सदस्य आरपी सिंह, सीईओ,आदित्य सिंह, सीएफओ और विशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version