संवाददाता, कोलकाता.
नदी तट के पुनरुद्धार और नागरिक सहभागिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) ने पीएस ग्रुप की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत निमतला विसर्जन घाट के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण के लिए पीएस ग्रुप रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है.
इस समझौते को एसएमपीके के अध्यक्ष रथेंद्र रमण के नेतृत्व में एसएमपीके के प्रधान कार्यालय 15, स्ट्रैंड रोड, कोलकाता में अंतिम रूप दिया गया. इस दौरान एसएमपी के उपाध्यक्ष सम्राट राही, पीएस ग्रुप के निदेशक सौरभ दुगड़, गौरव दुगड़ और अरुण संचेती तथा एसएमपीके के प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित थे. इस समझौते के तहत, पीएस ग्रुप, एसएमपीके के पूर्ण सहयोग से सौंदर्यीकरण और भूनिर्माण सहित निमतला विसर्जन घाट का सम्पूर्ण पुनर्विकास करेगा. एसएमपी कोलकाता के अध्यक्ष रथेंद्र रमणने कहा कि यह पहल सतत शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है