West Bengal : अंडाल एयरपोर्ट से हुई हवाई सेवा शुरु
West Bengal : हवाई अड्डे के निदेशक कैलाश मंडल ने कहा कि अन्य उड़ान भी निर्धारित समय पर चल हैं. लगातार तीन दिनों तक हवाई सेवाएं बंद रहने से कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
By Shinki Singh | August 6, 2024 3:49 PM
West Bengal : पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के कारण अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट (Airport) में बारिश का पानी जमा हो जाने से उडान सेवा रद्द हो गयी थी. शुक्रवार से रविवार तक हवाई सेवा बंद रही. एयरपोर्ट के निदेशक आकाश मंडल ने बताया कि सोमवार से हवाई सेवा फिर से शुरु हो गयी है. लगातार बारिश के कारण गुरुवार देर रात अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से रनवे, टैक्सीवे, टरमैक, टर्मिनल हर जगह पानी जमा हो गया था. इसलिए शुक्रवार से उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गयीं थीं.
हवाई सेवा शुरु हुई समान्य
मंगलवार को मुंबई से पहली फ्लाइट सुबह 9:18 बजे अंडाल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरी. हवाई अड्डे के निदेशक कैलाश मंडल ने कहा कि अन्य उड़ान भी निर्धारित समय पर चल हैं. लगातार तीन दिनों तक हवाई सेवाएं बंद रहने से कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि अब यात्रा परिसेवा समान्य हाे गई है.
कोलकाता से बांग्लादेश के लिये कई उड़ानें की गई रद्द
बांग्लादेश के हालात को देखते हुए ढाका एयरपोर्ट फिलहाल बंद कर दिया गया है. हिंसा के बाद ढाका एयरपोर्ट से सभी विमानों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया. सभी उड़ानें रोक दी गयी. यहां तक की कोलकाता से ढाका जानेवाली उड़ानें भी सारी रद्द कर दी गयी है. वहीं दूसरी राज्यों से भी ढाका की उड़ानें रद्द कर दी गयी है. इधर, हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों से की अपील की है कि अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी गयी है. हवाई अड्डा से परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.