अलीपुर चिड़ियाघर की डिजिटल लाइब्रेरी जल्द लॉन्च होगी

अलीपुर चिड़ियाघर के पुस्तकालय को उसकी 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डिजिटल कर दिया गया है.

By GANESH MAHTO | May 3, 2025 1:37 AM
an image

1,316 दुर्लभ पुस्तकें और 1,516 महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी उपलब्ध कोलकाता. महानगर में स्थित अलीपुर चिड़ियाघर की डिजिटल लाइब्रेरी इसी महीने लांच होगी. इससे लोग घर बैठे ही अलीपुर चिड़ियाघर पुस्तकालय का उपयोग कर सकेंगे. इसके लिए पाठकों को चिड़ियाघर की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा. अलीपुर चिड़ियाघर के पुस्तकालय को उसकी 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डिजिटल कर दिया गया है. इसके लिए एक डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जा रही है, जिसमें 1,316 दुर्लभ पुस्तकें और 1,516 महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी. इस संबंध में अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक अरुण मुखोपाध्याय ने कहा कि लाइब्रेरी को डिजिटल बनाने के बाद अब आम जनता को यहां स्थित पुस्तकालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. पुस्तक प्रेमी या पाठक अब पुस्तकालय में कंप्यूटर पर बैठकर पुस्तकें पढ़ सकते हैं. हालांकि, जो लोग शोध कर रहे हैं, उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि अब तक उन्हें यहीं बैठकर पढ़ाई करने की इजाजत थी. डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से वे अब घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे और आवश्यक जानकारी की प्रतिलिपि बना सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version