राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, तेज गति से चल सकती है हवा
श्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सोमवार को अलीपुर मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि यह निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के भीतर एक अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके चलते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. उत्तर बंगाल में भी तबाही की आशंका है.
By BIJAY KUMAR | July 14, 2025 11:26 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. सोमवार को अलीपुर मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन जारी कर कहा है कि यह निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के भीतर एक अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसके चलते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गयी है. उत्तर बंगाल में भी तबाही की आशंका है.
कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार को बारिश के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान भी आ सकता है. पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद में भारी (7 से 11 सेंटीमीटर) बारिश की संभावना है. बुधवार को कोलकाता समेत दक्षिण के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. अगले रविवार तक दक्षिण बंगाल में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है