हुगली में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मंगलवार को हुगली जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के कार्यालय में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:42 AM
an image

मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5800 करने पर बनी सहमति

प्रतिनिधि, हुगली.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मंगलवार को हुगली जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के कार्यालय में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव आयोग के नये दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि और पुनर्गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने की. इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी (सामान्य) तरुण भट्टाचार्य, चारों महकमा के एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, विष्णु दास, शंभूदीप सरकार और रवि कुमार, ओसी इलेक्शन पार्थो सरकार, और जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों के सभी ईआरओ (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स) उपस्थित थे.

79 बूथों के पुनर्गठन के बाद 563 नये बूथ जुड़ेंगे : बैठक में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक सहित सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रतिनिधि विकास राय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों को विभाजित किया जायेगा. इसके लिए जिले में 79 बूथों की पहचान की गयी है, जिन्हें पुनर्गठित कर नये बूथों से जोड़ा जायेगा. अब तक हुगली जिले में कुल 5237 मतदान केंद्र थे. पुनर्गठन के बाद इनकी संख्या 563 बढ़ाकर 5800 की जायेगी. इस पर सभी दलों की सहमति बनी है और प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा जायेगा.

भाजपा के प्रतिनिधि सुरेश साव ने कहा कि यह पार्टी की लंबे समय से मांग रही है कि अधिक मतदाताओं वाले बूथों को विभाजित किया जाये. बैठक में इस पर सहमति बनने से हम संतुष्ट हैं. जिलाधिकारी ने स्वयं इसकी निगरानी की. सभी दलों ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता पर बल दिया और प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version