खेजुरी में दो मौतों पर सियासी घमासान भाजपा ने लगाया हत्या का आरोप
खेजुरी थाना क्षेत्र के जनका इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते समय कथित तौर पर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसके बाद से इलाके में सियासी घमासान छिड़ गया है.
By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:04 PM
हल्दिया.
खेजुरी थाना क्षेत्र के जनका इलाके में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते समय कथित तौर पर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसके बाद से इलाके में सियासी घमासान छिड़ गया है. मृतकों की पहचान सुजीत दास (23), जो पूर्व भांगनमारी गांव का निवासी था और सुधीर चंद्र पाइक (65), जो झांटीहारी गांव का रहने वाला था, के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों की पीट-पीटकर हत्या की गयी है और उनके शवों पर चोट के निशान भी हैं. खेजुरी थाने के ओसी प्रलय चंद्र ने कहा है कि घटना की जांच चल रही है और मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
कोलकाता. भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस हत्या को इलाके के एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सहित सात लोगों ने अंजाम दिया. अधिकारी ने इसके विरोध में खेजुरी बंद का आह्वान किया है. दूसरी ओर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दावे का खंडन किया है. पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्तियों की मौत एक लाइटपोस्ट से हैलोजन लैंप के दुर्घटनावश गिर जाने के कारण हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है