गलत दवा से गर्भपात का आरोप दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज

पानीहाटी के वार्ड-10 में एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे की कथित तौर पर गलत दवा खाने से मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:48 AM
an image

बैरकपुर. पानीहाटी के वार्ड-10 में एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे की कथित तौर पर गलत दवा खाने से मौत हो गयी. महिला का आरोप है कि सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामने एक फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप से उन्हें डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बावजूद गलत दवा दी गयी, जिसके सेवन से उनका गर्भपात हो गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना को लेकर कमरहट्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता अमिषा महतो सिंह दो महीने की गर्भवती थीं. रविवार रात उन्हें सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं लिखकर दीं. अमिषा का आरोप है कि प्रिस्क्रिप्शन लेकर वह सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप गयीं, जहाँ स्टोर के कर्मचारी संजय दे ने उन्हें दवा दी. रात में अमिषा द्वारा उस दवा का सेवन करने के बाद अगली सुबह से ही उन्हें खून बहना शुरू हो गया. तुरंत उन्हें वापस सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टरों की पूछताछ में महिला ने बताया कि यह सब दवा खाने के बाद हुआ है. जब दवा की फाइल देखी गयी, तो पता चला कि डॉक्टर ने उस दवा को पर्चे में लिखा ही नहीं था. अमिषा का अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) करने पर पुष्टि हुई कि उनके गर्भ में पल रहे दो महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है. इस गंभीर मामले को लेकर कमरहट्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, उक्त मेडिसिन शॉप की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version