शिक्षिका पर छात्रा को प्रेम प्रस्ताव देने और प्रताड़ित करने का आरोप

आरामबाग स्थित एक कॉलेज में संगीत विभाग की एक शिक्षिका पर अपनी ही छात्रा को प्रेम प्रस्ताव देने और इनकार करने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:08 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली.

आरामबाग स्थित एक कॉलेज में संगीत विभाग की एक शिक्षिका पर अपनी ही छात्रा को प्रेम प्रस्ताव देने और इनकार करने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में आरोपी शिक्षिका के खिलाफ गहन जांच शुरू हो गयी है. शिकायतकर्ता छात्रा आरामबाग के 14 नंबर वार्ड के बेनेपुकुर इलाके की निवासी हैं. छात्रा का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान शिक्षिका ने पहले उससे दोस्ती की, फिर उसके ही घर की ऊपरी मंजिल पर किराये का कमरा लेकर रहने लगी. इसके बाद शिक्षिका ने उस पर जबरन घनिष्ठ संबंध बनाने का दबाव बनाया.

छात्रा ने बताया कि जब उसने शिक्षिका का प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो शिक्षिका ने उसे ब्लैकमेल करना, डराना-धमकाना और यहां तक कि आत्महत्या की धमकी देना शुरू कर दिया. आरोप है कि जब छात्रा ने उनकी बात नहीं मानी, तो शिक्षिका ने एक से अधिक बार आत्महत्या करने की कोशिश भी की.

छात्रा अब किसी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन उसके अनुसार मानसिक प्रताड़ना अब भी जारी है, जिसका असर उसकी पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. पिछले जून महीने में छात्रा ने आरामबाग थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन तब पुलिस ने इस पर खास ध्यान नहीं दिया. अब जब उसी शिक्षिका के खिलाफ एक और छात्रा ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है, तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया है. शुक्रवार को एक बार फिर छात्रा थाने पहुंचीं और आइसी राकेश सिंह से मुलाकात कर पूरी बात बतायी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच फिर से शुरू हो चुकी है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक शिक्षिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version