तृणमूल ने माकपा नेता को पीटनेवाली बेबी कोले को पार्टी से निकाला

तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पश्चिम मेदिनीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में इस घोषणा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के आदेश पर बेबी कोले को पार्टी से निकाला गया है.

By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:13 PM
an image

खड़गपुर.

एक वृद्ध माकपा नेता की सड़क पर पिटाई के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी नेता बेबी कोले को पार्टी से बहिष्कृत कर दिया है. हालांकि, माकपा नेताओं ने इस पर सवाल उठाते हुए पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर आरोप लगाये हैं. तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पश्चिम मेदिनीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में इस घोषणा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के आदेश पर बेबी कोले को पार्टी से निकाला गया है. मजूमदार ने जोर देकर कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

यह कोई व्यवस्था ही नहीं है. घटना के इतने दिनों बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि पार्टी लगातार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version