एक स्कूल में छात्र से दुर्व्यवहार का आरोप, अभिभावकों में आक्रोश

चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार की सुबह कक्षा एक के दो छात्रों में झगड़ा हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:28 AM
an image

हुगली. चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित स्कूल में सोमवार की सुबह कक्षा एक के दो छात्रों में झगड़ा हो गया. क्लास टीचर दोनों को लेकर प्रधान शिक्षक के पास पहुंचीं. छात्र के परिजनों का आरोप है कि प्रधान शिक्षक ने एक छात्र से आपत्तिजनक कार्य करवाया और घटना किसी को न बताने की धमकी दी. स्कूल से छुट्टी के बाद छात्र ने रास्ते में अपनी मां को घटना बतायी. इसके बाद परिजनों ने चंदननगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. खबर फैलते ही स्कूल में अभिभावकों का जमावड़ा और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कानाइलाल शहर का एक प्रतिष्ठित स्कूल है, वहां ऐसी घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधान शिक्षक ने आरोपों से इनकार किया है. अभिभावक शिक्षक को सजा की मांग कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version