बशीरहाट कोर्ट के 21 अधिवक्ताओं के खिलाफ हाइकोर्ट ने जारी किया रूल

कलकत्ता हाइकोर्ट ने बशीरहाट अदालत के जज के खिलाफ बार एसोसिएशन के एक धड़े द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के मामले में अध्यक्ष व सचिव को तलब किया था. अब कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देबांशु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने सोमवार को बशीरहाट कोर्ट बार एसोसिएशन के 21 अधिवक्ताओं के खिलाफ रूल जारी किया. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में जज के साथ दुर्व्यवहार की घटना की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलायी गयी.

By BIJAY KUMAR | March 10, 2025 11:18 PM
feature

कोलकाता.

कलकत्ता हाइकोर्ट ने बशीरहाट अदालत के जज के खिलाफ बार एसोसिएशन के एक धड़े द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के मामले में अध्यक्ष व सचिव को तलब किया था. अब कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देबांशु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने सोमवार को बशीरहाट कोर्ट बार एसोसिएशन के 21 अधिवक्ताओं के खिलाफ रूल जारी किया. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत कक्ष में जज के साथ दुर्व्यवहार की घटना की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलायी गयी.

सुनवाई के दौरान दो जजों ने हाइकोर्ट के कोर्ट रूम में उत्पीड़न की घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग चलायी गयी, जिसे देख कर हाइकोर्ट के न्यायाधीश भी हैरान रह गये और आरोपी वकीलों के खिलाफ फौजदारी कानून के तहत रूल जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version