अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा को केंद्र हमेशा तत्पर: कीर्ति वर्धन

मंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की सफलता की याद में बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया, जिसका नाम सिंदूर रखा गया है.

By GANESH MAHTO | July 5, 2025 1:03 AM
feature

हावड़ा. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने शुक्रवार को हावड़ा के शिवपुर स्थित बॉटनिकल गार्डन में एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. सिंह ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक वैध तरीके से भारत आते हैं, तो वे भारत में रह सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार हमेशा उनके हितों की रक्षा के लिए तत्पर है. मंत्री ने ””ऑपरेशन सिंदूर”” में भारत की सफलता की याद में बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया, जिसका नाम सिंदूर रखा गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के बड़े शहरों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. उन्होंने शिवपुर बॉटनिकल गार्डन के नये आकर्षण का भी उद्घाटन किया, जिसमें फूलदार, संरक्षित वृक्षों, कैक्टस और जलीय पौधों की 175 नयी प्रजातियां शामिल की गयी हैं. सिंह ने कहा कि इस उद्यान में वनस्पति विज्ञान पर हो रहे शोध देश के पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने उद्यान के पर्यावरण की रक्षा में वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कानून बनाने के अलावा कई राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण परियोजनाएं शुरू की हैं.उद्यान के प्रभारी वैज्ञानिक देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस नये उद्यान में भारतीय पौधों की 175 प्रजातियों को संरक्षित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version