हुगली. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शनिवार से राज्यभर में ””””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”””” अभियान के तहत कैंप लगना शुरू हो गया है. इसका उद्देश्य लोगों की छोटी-छोटी स्थानीय समस्याओं का सीधे बूथ स्तर पर समाधान करना है. जिले के पोलबा-दादपुर ब्लॉक की महानाद ग्राम पंचायत के 14 से 16 नंबर बूथों में इस परियोजना की शुरुआत हुई. इस मौके पर सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता और पोलबा के बीडीओ जगदीश चंद्र बारूई उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि यह योजना 2 अगस्त से 3 नवंबर तक चलेगी और इसके साथ ही ””””दुआरे सरकार”””” शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं. उधर, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास ने अपने नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लगाया. वहीं, चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार, नगर निगम के चेयरमैन अमित राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि जयदेव अधिकारी, जिला मुख्यालय के डिप्टी मजिस्ट्रेट अनिंद्य भट्टाचार्य और नगर निगम के अधिकारी चुंचुड़ा नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के बूथ 291 और 292 में आयोजित शिविर में मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें