आमडांगा : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति को मारी गोली

दोस्त की पत्नी से चल रहा था अवैध संबंध

By SANDIP TIWARI | May 28, 2025 10:18 PM
feature

दोस्त की पत्नी से चल रहा था अवैध संबंध

आरोपी गिरफ्तार

बारासात. आमडांगा थाना क्षेत्र के ताराबेरिया ग्राम पंचायत के पद्मालाभपुर इलाके में मंगलवार की रात अवैध संबंध के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारी गयी. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका नाम मुशियार रहमान उर्फ मुशियार मंडल है. पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त आरिफुल अली को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुशियार की पत्नी से उसके ही दोस्त आरिफुल अली का अवैध संबंध था. आरिफुल स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान उमर अली का बेटा है. मुशियार को दोस्त की हरकत का पता चलते ही दोनों में अनबन हो गयी थी. मंगलवार की रात पद्मालाभपुर इलाके से अपने घर जाते समय अरिफुल ने मुशियार को देखा. आरोप है कि इसी दौरान अरिफुल ने मुशियार पर फायरिंग की. गोली उसके दाहिने गाल को छूकर निकल गयी. घटना में वह घायल हो गया. इधर, घटना को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत के उप प्रधान के बेटे पर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर उसे रिवाल्वर कहां से मिली. आमडांगा थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मुशियार की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version