खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा थाना के चोरचिता इलाके में पुलिस ने नाका चेकिंग अभियान चलाकर एक वाहन से 10 मवेशियों को बरामद करते हुए एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम सत्यशिवा दास है. वह ओडिशा राज्य के मयूरभंज इलाके का निवासी है. मालूम हो कि पुलिस को मुखबिर से गुप्त जानकारी मिली थी कि मवेशियों को लेकर एक तस्कर पिकअप वैन से इलाके से गुजरने वाला है.जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. इलाके में अभियान चलाकर पिकअप वैन को रोका. वैध कागजात ना होने के कारण पुलिस ने मवेशी तस्करी करने के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया. पिकअप वैन को जब्त करते हुए 10 मवेशियों को बरामद किया.
संबंधित खबर
और खबरें