पांच नंबर एसएन बनर्जी रोड स्थित कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में सोमवार को फिर एक सांप देखा गया. हालांकि, इस बार सांप को पकड़ वन विभाग को सौंप दिया गया है. निगम मुख्यालय परिसर में स्थित हेल्थ क्लीनिक के पास रखे गये कचरा उठाने वाले हैंड कार्ट के पास सांप को देखा गया. निगमकर्मियों ने सांप को एक बक्से से ढंक कर कुछ देर तक रखा था.
By BIJAY KUMAR | May 19, 2025 10:38 PM
कोलकाता.
पांच नंबर एसएन बनर्जी रोड स्थित कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में सोमवार को फिर एक सांप देखा गया. हालांकि, इस बार सांप को पकड़ वन विभाग को सौंप दिया गया है. निगम मुख्यालय परिसर में स्थित हेल्थ क्लीनिक के पास रखे गये कचरा उठाने वाले हैंड कार्ट के पास सांप को देखा गया. निगमकर्मियों ने सांप को एक बक्से से ढंक कर कुछ देर तक रखा था. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गयी. विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को ले गये. इससे पहले निगम में डिप्टी मेयर अतिन घोष के चेंबर और निगम के प्रथम तल पर स्थित काउंसिलर्स चेंबर के बॉलकोनी पर एक सांप देखा गया था. हालांकि तब सांप को पकड़ा नहीं जा सकता था. निगम मुख्यालय में इस तरह आये दिन सांप देखे जाने से निगमकर्मी भयभीत हैं. वहीं कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है