पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं की हत्या के विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर उतरे

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:10 AM
an image

भाजपा ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का किया घेरावहावड़ा. मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं की हत्या के विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सड़कों पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शनकारी हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का घेराव किया. हावड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी की विरोध रैली हावड़ा के विभिन्न इलाकों से निकली और हावड़ा मैदान मेट्रो चैनल के पास सभा में तब्दील हो गयी. रैली में वक्ताओं ने कश्मीर में हुए 26 हिंदुओं की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि हमें भरोसा है कि केंद्र सरकार दोषियों को जल्द से जल्द माकूल जवाब देगी. विरोध रैली में हावड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश सचिव उमेश राय, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अच्युतानंद राय के साथ जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. हावड़ा मैदान में सभा के बाद भाजपा समर्थित प्रदर्शनकारी दोपहर चार बजे हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे. हालांकि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस सीपी कार्यालय से पहले ही रास्ते पर बैरिकेडिंग कर रखा था. कमिश्नर कार्यालय जाने से रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की हुई.

टीटागढ़ में कांग्रेस ने जताया शोक

चुंचुड़ा : वकीलों ने किया प्रदर्शन

हुगली. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को चुंचुड़ा स्थित हुगली जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने एक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला. इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुगली जिला बार एसोसिएशन और हुगली जिला बार पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. वकीलों ने काली पट्टी बांधकर और हाथों में मौन विरोध के संदेश लिए हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. .वरिष्ठ अधिवक्ताओं देवज्योति मित्रा, सुभाषिस चंदा, मृण्मय मजूमदार, सुकांत चौधरी, सब्यसाची घोष और स्वपन पाल समेत कई अन्य वकीलों ने इस मौन जुलूस में भाग लिया और मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. अधिवक्ताओं ने कहा कि देश के किसी भी कोने में नागरिकों पर हुआ हमला पूरे देश पर हमला माना जाना चाहिए और प्रत्येक नागरिक को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. मौन जुलूस अदालत परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य द्वार तक जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान अधिवक्ताओं ने न केवल शोक प्रकट किया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ समाज में जागरूकता की आवश्यकता पर भी बल दिया.

तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस का मौन जुलूस

हुगली. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को चुंचुड़ा शहर में इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस की ओर से एक शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला गया. यह मार्च न सिर्फ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नहीं था, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार के प्रति जनाक्रोश व्यक्त करने के लिए भी था. मौन जुलूस में चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय, पूर्व चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, वाइस चेयरमैन पार्थ साहा, हुगली जिला तृणमूल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती सहित नगरपालिका कर्मचारी, स्थानीय पार्षद, मजदूर संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी प्रतिभागी काले बैज लगाकर और हाथों में मोमबत्तियां लेकर शांतिपूर्वक आगे बढ़े. विधायक असित मजूमदार ने कहा कि ऐसे हमले देश की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा, हमले के बाद प्रतिक्रिया देने की बजाय जरूरी है कि ऐसी घटनाओं को रोका जाये. हम भारत के गृहमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version