तृणमूल के तमलुक व न्यू दुर्गापुर सांगठनिक जिला आइएनटीटीयूसी की नयी कोर कमेटियों की घोषणा

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तमलुक और न्यू दुर्गापुर सांगठनिक जिला इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रे़ड यूनियन कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) की नयी कोर कमेटियों की घोषणा की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:36 AM
feature

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को तमलुक और न्यू दुर्गापुर सांगठनिक जिला इंडियन नेशनल तृणमूल ट्रे़ड यूनियन कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) की नयी कोर कमेटियों की घोषणा की है. दोनों सांगठनिक जिलों में आइएनटीटीयूसी कोर कमेटी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी आइएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ही संभालेंगे. पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, तमलुक सांगठनिक जिला आइएनटीटीयूसी कोर कमेटी में चेयरपर्सन और सदस्यों को मिलाकर शामिल लोगों की संख्या नौ है. उक्त कोर कमेटी में आस्तिक चटर्जी, प्रदीप दे, असीम माजी, शंकर दंडपत, श्यामल माइति, सुदीप्त भक्त, शेख आलमगीर और आलम जिलानी बतौर सदस्य शामिल किये गये हैं. इधर, न्यू दुर्गापुर सांगठनिक जिला आइएनटीटीयूसी कोर कमेटी में चेयरपर्सन और सदस्यों को मिलाकर शामिल लोगों की संख्या 12 है. उक्त कोर कमेटी में सदस्य के रूप में मानस अधिकारी, राजेश कोनार, भुवनेश्वर मुखर्जी, सुशांत राय, लिटन सरकार, अभिषेक दे, हरदीप सिंह (बंटी), देवव्रत केश, पूर्णनंद चट्टराज, शेख अमीनुर रहमान और अकबर अली शामिल किये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version