शनिवार की रात हुई वर्चुअल बैठक
लालबाजार स्थित सेंट्रल लॉकअप से जुड़े सुकांत मजूमदार
संवाददाता, कोलकाता
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुनाव की तिथि तय कर दी है. शनिवार रात वर्चुअल बैठक में प्रदेश नेतृत्व को तिथि की जानकारी भी दे दी गयी. वर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार लालबाजार स्थित सेंट्रल लॉकअप से बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. इस बार भाजपा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संगठनात्मक चुनाव की विशिष्ट प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने जा रही है. भाजपा ने शनिवार रात बूथ सशक्तीकरण अभियान को लेकर पूर्व निर्धारित बैठक की. भाजपा सूत्रों के अनुसार, बैठक रात 10 बजे के बाद वर्चुअली शुरू हुई. बैठक में बंगाल के प्रभारी व संगठनात्मक पर्यवेक्षक सुनील बंसल और दो राजनीतिक पर्यवेक्षक मंगल पांडेय और अमित मालवीय मौजूद रहे.
भाजपा सूत्रों के अनुसार सुकांत लालबाजार से वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा शनिवार की बैठक में प्रदेश भाजपा के संगठन सचिव, महासचिव और बूथ सशक्तीकरण के लिए जिम्मेदार नेता मौजूद रहे. भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से जिला, मंडल, शक्तिकेंद्र, बूथ सभी स्तरों पर संपूर्ण संगठनात्मक ढांचा तैयार करने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद बंसल ने प्रदेश नेतृत्व को अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि की जानकारी दी. भाजपा सूत्रों के अनुसार दिल्ली के दूत रविशंकर प्रसाद दो जुलाई को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करायेंगे. दो जुलाई को नामांकन संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी. अगले दिन तीन जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर अगले कार्यकाल के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी. तीन जुलाई को ””अध्यक्ष का स्वागत”” कार्यक्रम भी होगा. तीन जुलाई को बाइपास से सटे एक थिएटर को चुनाव के लिए लेने को लेकर भाजपा के अंदर चर्चा शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है