संदेशखाली : 10 करोड़ के नकली नोटों के मामले में हुई एक और गिरफ्तारी

पुलिस ने 40 वर्षीय तीस्ता सेन नामक महिला को बीरभूम के रामपुरहाट इलाके से धर दबोचा.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 12:48 AM
an image

पुलिस ने बीरभूम के रामपुरहाट इलाके से पकड़ा बशीरहाट. संदेशखाली के धामाखाली में हाल ही में 10 करोड़ रुपये के नकली नोटों के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 40 वर्षीय तीस्ता सेन नामक महिला को बीरभूम के रामपुरहाट इलाके से धर दबोचा. वह रामपुरहाट के एक गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी और झारखंड भागने के फिराक में थी. संदेशखाली थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर जांच करते हुए तीस्ता सेन तक पहुंची. बता दें कि पिछले शनिवार को धामाखाली फेरीघाट के पास एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान महेशतला निवासी देवब्रत चक्रवर्ती और जीवनतल्ला थाना क्षेत्र निवासी सिराजुद्दीन मोल्ला को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को मौके से बिस्कुट के पैकेट के डिब्बों में रखे 10 करोड़ रुपये मिले थे, जिनमें ज्यादातर 500 रुपये के नकली नोट थे और कुछ ही असली थे. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस को तीस्ता सेन के बारे में पता चला. वह राजारहाट इलाके की रहने वाली है. पुलिस की जांच से पता चला है कि यह महिला बड़े कारोबारियों को कर्ज देती थी और असली पैसों में नकली नोट मिलाकर उन्हें ठगती थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version