आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में सीबीआइ ने अदालत में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की है. सोमवार को सियालदह अदालत के एसीजेएम न्यायाधीश अरिजीत मंडल की पीठ को यह रिपोर्ट सौंपी गयी. इस अवसर पर सीबीआइ के वकील पार्थ सारथी दत्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है.
By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 11:19 PM
कोलकाता.
आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में सीबीआइ ने अदालत में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की है. सोमवार को सियालदह अदालत के एसीजेएम न्यायाधीश अरिजीत मंडल की पीठ को यह रिपोर्ट सौंपी गयी. इस अवसर पर सीबीआइ के वकील पार्थ सारथी दत्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है. उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले 24 लोगों की गवाही ली गयी थी और इस बार 12 और लोगों ने गवाही दी है. इसके अतिरिक्त, घटना के 200 फोटो और वीडियो एकत्र किये गये हैं. साथ ही कुल 32 सीसीटीवी फुटेज भी जुटाये गये हैं. सीबीआइ को इस घटना के संबंध में 100 शिकायत पत्र प्राप्त हुए हैं और जांच अभी भी जारी है. आज पीड़िता के माता-पिता सियालदह अदालत में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है