नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रहीं सीएम : सुकांत
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री झूठे आरोप लगा रही हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को मुर्शिदाबाद हिंसा के 11 पीड़ितों को साथ लेकर पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री बेतुकी बातें कर रही हैं.
By BIJAY KUMAR | April 16, 2025 11:22 PM
कोलकाता.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री झूठे आरोप लगा रही हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बुधवार को मुर्शिदाबाद हिंसा के 11 पीड़ितों को साथ लेकर पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री बेतुकी बातें कर रही हैं. उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं हैं. एक साथ इतने लोग बीएसएफ की मदद से सीमा पार से आकर हिंसा नहीं फैला सकते. दरअसल इसके पीछे स्थानीय गांवों के ””लोगों”” का हाथ है. उन्होंने स्थानीय इमामों के कहने पर हिंसक वारदातों को अंजाम दिया. सुकांत मजूमदार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बीएसएफ से इसलिए नाराज हैं कि उसने हिंदुओं की जान बचायी. सुकांत के साथ बैठे हिंसा पीडि़तों ने कहा कि बीएसएफ नहीं होती तो वे जिंदा नहीं बचते.
सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में 450 किलोमीटर तक के अंतरराष्ट्रीय सीमा इलाके में अब तक फेंसिंग नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने इसके लिए जमीन नहीं दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बंगाल सरकार को इस बाबत 10 बार पत्र लिखा जा चुका है. दरअसल ममता को देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है. वह अकारण दोषारोपण कर रही हैं.
धरने पर बैठे सुकांत :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है