पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग को अब तक लगभग 5.5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी करनी है, जिसके चलते परीक्षा की संभावित तिथियां सात या 14 सितंबर तय की गयी हैं.
By BIJAY KUMAR | July 19, 2025 11:07 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आयोग को अब तक लगभग 5.5 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी करनी है, जिसके चलते परीक्षा की संभावित तिथियां सात या 14 सितंबर तय की गयी हैं. एसएससी ने अभ्यर्थियों को दोनों तिथियों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं.
एसएससी ने 30 मई को नियुक्ति प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की थी. आवेदन प्रक्रिया 16 जून शाम पांच बजे शुरू हुई थी, और पहले अंतिम तिथि 14 जुलाई तय की गयी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 21 जुलाई कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है