सुकांत ने ‘पत्र’ सार्वजनिक कर सीएम से मांगी सत्यता की पुष्टि
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बालुरघाट के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने एक कथित ‘गोपनीय चिट्ठी’ को सार्वजनिक किया है.
By BIJAY KUMAR | July 10, 2025 11:25 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और बालुरघाट के सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने एक कथित ‘गोपनीय चिट्ठी’ को सार्वजनिक किया है. उन्होंने इसे तृणमूल की बड़ी साजिश का सबूत बताते हुए राज्य सरकार से 24 घंटे के भीतर इस चिट्ठी की सत्यता जनता के सामने लाने की मांग की है. सुकांत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह गुप्त चिट्ठी सिर्फ बंगाल के मेधावी और योग्य युवाओं को धोखा देने वाली तृणमूल की एक बड़ी साजिश का दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर सरकारी दमन किस हद तक किया जा रहा है.
कहा : चिट्ठी की जांच कर अगर सच्चाई सामने नहीं लायी गयी, तो लेंगे कानून का सहारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है