अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी नाकाम

तीन पिस्टल, छह मैगजीन और 13 राउंड कारतूस बरामद

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 1:01 AM
an image

तीन पिस्टल, छह मैगजीन और 13 राउंड कारतूस बरामद कोलकाता. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. इसके मद्देनजर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने चौकसी और बढ़ा दी है. इसी बीच, मालदा स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी को नाकाम करने में बीएसएफ को सफलता हाथ लगी है. बीएसएफ की 119वीं वाहिनी की सीमा चौकी नवादा के जवानों ने सीमा पर हथियारों की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए तीन पिस्टल, छह मैगजीन व 13 राउंड कारतूस बरामद किये हैं. तस्कर इन हथियारों को भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास कर रहे थे. कब और क्या हुआ : मंगलवार की शाम करीब सात बजे सीमा चौकी नवादा में बीएसएफ के जवानों ने दो लोगों को संदिग्ध गतिविधि देखी, जो कुछ सामान लेकर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे थे. उन्हें सीमा पार करने से रोकने के लिए जवान आगे बढ़े, तो वे अपना सामान वहीं फेंककर घबराकर वापस भारतीय सीमा की ओर भागने लगे. घनी झाड़ियों का फायदा का उठाकर वे वहां से भागने में कामयाब रहा. इलाके की तलाशी लेने पर बीएसएफ को एक बैग मिला, जिसमें पिस्टल, मैगजीन व कारतूस मिले. हथियारों को संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है. बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा की सुरक्षा में निरंतर दृढ़ इरादों से अपनी ड्यूटी पर डटे रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की तस्करी को रोक पाना केवल ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है. बरामद हथियारों और इनके तस्करी के प्रयास से संबंधित अपराधियों का पता लगाने हेतु आगे की जांच जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version