योग से अक्षमता को हरा सशक्तीकरण की मिसाल बनीं अर्पिता

कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर की रहने वाली अर्पिता की जिंदगी एक झटके में बदल गयी थी.

By GANESH MAHTO | June 21, 2025 1:52 AM
feature

20 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में गंवा दिये थे अपने दोनों पैर

विकास कुमार गुप्ता, कोलकाता

योगा ट्रेनर बनकर तैयार कर रही हैं शिक्षकों की टीम

अर्पिता अब एक तरफ लोगों को योग के महत्व को समझाकर उन्हें योग सिखाती हैं, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित करती हैं. उनके इस कार्य से प्रभावित होकर उन्हें हैदराबाद के एक स्कूल में अवसर मिला. अब वह बैरकपुर के बाद हैदराबाद में योग ट्रेनर बनकर योग शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रही हैं. उनका लक्ष्य एक ऐसी टीम तैयार करना है, जो देश के विभिन्न राज्यों में फैलकर लोगों को योग सिखाकर एक स्वस्थ समाज गढ़ने में अपना योगदान दे सके.

कृत्रिम अंगों के साथ योग से मिली सफलता

योग के महत्व को समझकर स्वस्थ समाज गढ़ने का संकल्प

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version