2.36 करोड़ की ठगी के मामले में साउथ पोर्ट से साइबर ठग गिरफ्तार

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने पर मोटा रिटर्न मिलने का देता था प्रलोभन

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:24 PM
feature

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने पर मोटा रिटर्न मिलने का देता था प्रलोभन ओडिसा की पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से दबोचा कोलकाता. ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने पर मोटी रिटर्न मिलने का वादा कर कई लोगों से लगभग दो करोड़ 36 लाख रुपये ठगने के आरोप में ओडिशा साइबर क्राइम शाखा की टीम ने निखिल जैन नामक आरोपी को साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र से सोमवार रात को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को ओडिशा पुलिस ने अलीपुर अदालत में पेश किया. वहां उसे 10 मई तक ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है. आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने लोगों को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर पैसा निवेश करने पर मोटी रकम रिटर्न दिलाने का वादा किया था. इस झासे में फंसकर कटक निवासी शिकायतकर्ता ने उसके बहकावे में आकर दो करोड़ 36 लाख रुपये निवेश कर दिया. आरोप है कि निवेश की राशि में से गिरफ्तार व्यक्ति के खाते में एक करोड़ 41 लाख रुपये जमा कराया गया. इसी आधार पर आरोपी को ओडिशा पुलिस ने कोलकाता आकर गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version