अन्य राज्यों में भी फैले हो सकते हैं इडी के नाम पर ठगने वाले गिरोह के तार

यह आशंका जतायी जा रही है कि यह ठगी का रैकेट सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों में भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं. इडी इस मामले के हर पहलू को खंगालने में जुटी है.

By BIJAY KUMAR | July 5, 2025 10:54 PM
an image

कोलकाता.

खुद को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) और अन्य सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर व्यापारियों व अन्य लोगों से ठगी व वसूली करने वाले गिरोह के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच में नया मोड़ आया है. गिरफ्तार किये गये शेख जिन्ना अली उर्फ एसके जिन्नार अली के करीबी लोग भी अब जांच के रडार पर हैं.

जिन्ना की पत्नी के बैंक खाते में 45.89 लाख जमा होने का खुलासा

इडी के अधिकारी फिलहाल जिन्ना के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि ठगी से अर्जित रकम कहां-कहां स्थानांतरित की गयी है.

इस तरह से करते थे ठगी :

इडी की जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को इडी का अधिकारी बता कर कारोबारियों से करोड़ों रुपये ठगने में सफल हो रहे थे. इनका तरीका बहुत शातिर था- ये पहले कारोबारियों को फोन कर खुद को इडी का अधिकारी बताते और फिर जांच की धमकी देते1 इसके बाद, जाली सरकारी लेटर हेड, मुहरों और हस्ताक्षरों का उपयोग करके इडी और अन्य सरकारी एजेंसियों के नाम पर जबरन वसूली करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version