अम्हर्स्ट स्ट्रीट में फुटपाथ पर अचेत मिले कारीगर की मौत

मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन (50) के रूप में हुई है, जो नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के कैनल ईस्ट रोड इलाके का निवासी था.

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:17 AM
feature

कोलकाता. मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एपीसी रोड पर फुटपाथ पर अचेत अवस्था में मिले एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन (50) के रूप में हुई है, जो नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के कैनल ईस्ट रोड इलाके का निवासी था. उसके बड़े भाई मोहम्मद राजू (58) ने मृतक की पहचान की पुष्टि की. पुलिस को पता चला है कि मोहम्मद सलाउद्दीन बैठकखाना रोड इलाके में विभिन्न स्थानों पर पेपर कटिंग की दुकानों पर काम करता था. वह रोज घर नहीं जाता था और अधिकतर समय एपीसी रोड के फुटपाथ पर ही रहता था. प्राथमिक मेडिकल जांच में डॉक्टरों को मोहम्मद सलाउद्दीन के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट नहीं मिली है. साथ ही किसी भी व्यक्ति ने स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. उसकी मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version