मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करती है तृणमूल : शमिक

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नव निर्वाचित अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर तृणमूल कांग्रेस की राजनीति पर कड़ा हमला बोला है. गुरुवार को कार्यक्रम में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और उनके मानवाधिकारों की परवाह नहीं करती.

By BIJAY KUMAR | July 10, 2025 11:27 PM
an image

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नव निर्वाचित अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर तृणमूल कांग्रेस की राजनीति पर कड़ा हमला बोला है. गुरुवार को कार्यक्रम में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है और उनके मानवाधिकारों की परवाह नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया है कि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की राजनीति मुसलमानों को मतदाता बनाकर रखने की है, न कि उन्हें सम्मान देने की. लेकिन मैं मुसलमान भाइयों से कहता हूं सोचिए, उनके नेता अपने बच्चों को कहां पढ़ाते हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि तृणमूल नेता फिरहाद हकीम के बच्चे आखिर किस स्कूल और कॉलेज में पढ़े हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया कि न तो फिरहाद हाकिम, न ही तृणमूल के अन्य वरिष्ठ मुस्लिम नेता जैसे सिद्दीकुल्ला चौधरी या जावेद खान अपने बच्चों को खारिजी मदरसों में भेजते हैं. वे सब अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों और कॉलेजों में भेजते हैं, लेकिन आम मुसलमानों को वे पीछे धकेलते हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि हमने किसी से वोट की भीख नहीं मांगी है. अगर मुसलमान वोट न भी दें, तब भी तृणमूल का विसर्जन होकर रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर ‘नकली धर्मनिरपेक्षता’ का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट के समय टोपी पहनकर इबादत में शामिल होने की दिखावटी राजनीति अब नहीं चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version