पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के लीगल सेल के कार्यों को और बेहतर करने के लिए नयी कमेटी का गठन किया है. इस नयी राज्य लीगल सेल की पहली बैठक आगामी बुधवार को होगी. इसे लेकर राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 18 जून को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है.
By BIJAY KUMAR | June 12, 2025 11:19 PM
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के लीगल सेल के कार्यों को और बेहतर करने के लिए नयी कमेटी का गठन किया है. इस नयी राज्य लीगल सेल की पहली बैठक आगामी बुधवार को होगी. इसे लेकर राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 18 जून को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है. इस बैठक में अलीपुर, बैंकशाल कोर्ट, कलकत्ता हाइकोर्ट समेत कोलकाता की सभी अदालतों के सदस्य मौजूद रहेंगे. राज्य स्तर की इस बैठक के बाद जिलों में लीगल सेल की बैठक होगी. मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि कानून मंत्री मलय घटक को आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के कानूनी प्रकोष्ठ पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था. मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी असंतोष जताया था कि राज्य का सरकारी कानूनी ढांचा अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ रहा है. उन्होंने कानून मंत्री मलय घटक और चंद्रिमा भट्टाचार्य को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है