संदेशखाली : ग्राम पंचायत के उपप्रधान तृणमूल नेता पर हमला

संदेशखाली के दो नंबर ब्लॉक के खुलना ग्राम पंचायत के उप प्रधान तृणमूल नेता पर मंगलवार शाम हमला किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 16, 2025 12:59 AM
an image

पीड़ित ने लगाया भाजपा पर आरोप

भाजपा ने आरोपों को खारिज किया

बशीरहाट. संदेशखाली के दो नंबर ब्लॉक के खुलना ग्राम पंचायत के उप प्रधान तृणमूल नेता पर मंगलवार शाम हमला किया गया. पीड़ित तृणमूल नेता का नाम विप्लव बर्मन है. घटना के बाद पीड़ित तृणमूल नेता ने जिला तृणमूल नेतृत्व से और संदेशखाली थाने में शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम विप्लव खुलना बाजार स्थित हाटगाछी हाइस्कूल मैदान में पश्चिम बंगाल दिवस मनाने जा रहे थे, इसी दौरान खुलना बाजार के नजदीक पहुंचते ही अचानक तीन बदमाश पहुंचे और उन लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की. फिर वे लोग फरार हो गये. इधर, पीड़ित विप्लव बर्मन का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने उन्हें मारने की साजिश रची थी. भाजपा के ही तीन लोगों ने उन्हें मारा-पीटा ताकि वह तृणमूल कांग्रेस द्वारा घोषित पश्चिम बंगाल दिवस पर शामिल न हो पायें.

इधर, भाजपा नेता पलाश सरकार ने तृणमूल नेता के आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि यह तृणमूल की गुटबाजी है. इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है. यह भाजपा को बदनाम करने के लिए साजिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version