णमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बंगाल आने से भाजपा को ही नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में साझा करते हुए केंद्र की विदेश नीति और बंगाल में भाजपा नेतृत्व की कार्यशैली पर भी तीखा प्रहार किया.
By BIJAY KUMAR | May 31, 2025 10:59 PM
हुगली.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बंगाल आने से भाजपा को ही नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में साझा करते हुए केंद्र की विदेश नीति और बंगाल में भाजपा नेतृत्व की कार्यशैली पर भी तीखा प्रहार किया.
उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की भी आलोचना की और कहा कि एक प्रोफेसर होते हुए भी वह अपनी ही मातृभाषा में शालीन भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 2021 से 2025 के बीच भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गयीं अपमानजनक टिप्पणियां जनता की नजर में पार्टी की छवि खराब कर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है