फुटबॉल मैच देखने के दौरान किया आक्रमण, चाकू मार कर ले ली जान

नदिया जिला के कालीगंज इलाके के साधुगंज मैदान में एक फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान हुए दो लोगों के बीच झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:28 AM
an image

मृतक ने आरोपी से ब्याज पर लिये थे 20 हजार रुपये

प्रतिनिधि, कल्याणी .

नदिया जिला के कालीगंज इलाके के साधुगंज मैदान में एक फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान हुए दो लोगों के बीच झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान संजीत घोष (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी परिमल रजवार को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संजीत घोष फरीदपुर गांव का रहने वाला है. परिमल रजवार, कोरलिया पूरबपाड़ा का रहने वाला है. दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. संजीत घोष ने काफी समय पहले परिमल रजवार से 20 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिये थे. आरोप है कि कुछ पैसे चुकाने के बाद भी ब्याज की रकम बहुत ज्यादा हो गयी. संजीत उस पैसे को चुका नहीं पाया. आरोप है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि संजीत पर पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था. रविवार की शाम, कालीगंज के साधुगंज मैदान में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. दोनों दर्शक के तौर पर मैदान में मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मैच के दौरान ही इन दोनों लोगों के बीच विवाद हो गया.

आरोप है कि विवाद के दौरान परिमल ने संजीत की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया. संजीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा. घटना को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया.

घायल व्यक्ति को पहले कालीगंज ब्लॉक प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया. हालत बिगड़ने पर उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया. रविवार रात में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के तुरंत बाद कालीगंज थाने को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. क्या यह ब्याज के पैसों के लिए हत्या थी? या कोई और वजह है? पुलिस मामले की जांच कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार सुबह को कृष्णानगर जिला न्यायालय में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version