नवजात को कुएं में फेंक हत्या की कोशिश, पिता गिरफ्तार

महिला के पहले विवाह से दो बेटे हैं और बाद में नित्यानंद से दो बेटियां भी हुईं.

By GANESH MAHTO | May 6, 2025 1:47 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के धुबुलिया थाना अंतर्गत बेलपुकुर कॉलोनी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक पिता पर अपनी नवजात बेटी को कुएं में फेंककर उसकी हत्या करने का प्रयास करने का आरोप है. इस आरोप में बच्ची के पिता नित्यानंद दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बेटी पैदा होने पर फेंका कुएं में : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नित्यानंद पेशे से टोटो चालक है. उसकी पहली शादी से एक बेटा है. आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर पहली पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गयी. इसके बाद नित्यानंद ने माया राय नामक एक विवाहित महिला को अपने साथ रखना शुरू कर दिया. महिला के पहले विवाह से दो बेटे हैं और बाद में नित्यानंद से दो बेटियां भी हुईं. रविवार की सुबह माया ने एक और बच्ची को जन्म दिया. आरोप है कि बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद ही नित्यानंद ने उसे कपड़े में लपेटकर घर के पीछे बने एक कुएं में फेंक दिया, क्योंकि वह लड़की थी. बाद में उसने खुद ही अपनी पत्नी को इस बात की जानकारी दी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version