आरोपी पिता-पुत्र फरार
प्रतिनिधि, बनगांव.
दो परिवार के बीच पुराने विवाद को लेकर एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश की गयी. विरोध करने पर धारदार हथियार से हमले किये गये. घटना के बाद से ही आरोपी पिता-पुत्र फरार हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवार के लोग बनगांव सफाईपुर के निवासी हैं.
आरोपी के नाम पिता जयंत सरदार और पुत्र पुलक सरदार हैं. पुराने विवाद को लेकर शनिवार रात पिता-पुत्र ने दूसरे परिवार की एक महिला से गाली-गलौच की. रात को महिला का पति घर आने पर उसने आरोपियों का विरोध किया. रविवार सुबह महिला का पति काम पर चला गया. जब महिला अपने बच्चे के साथ घर पर अकेली थी, तभी आरोपी पिता-पुत्र वहां पहुंचे और महिला से दुष्कर्म की कोशिश की. बाधा देने पर धारदार हथियार से महिला पर हमले किया, जिससे वह जख्मी हो गयी. उसकी चीख सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे, तो दोनों आरोपी वहां से फरार हो गये. खबर पाकर मौके पर बनगांव थाने की पुलिस पहुंची. पीड़िता ने थाने में शिकायत की है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है