वृद्ध से लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर चाकू से किया हमला

पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत नोनापुकुर इलाके में गुरुवार देर रात घर जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध रतन लाल को घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:37 AM
an image

नोनापुकुर इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता

पार्क स्ट्रीट थाना अंतर्गत नोनापुकुर इलाके में गुरुवार देर रात घर जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध रतन लाल को घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की गयी. जब वृद्ध ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. किसी तरह वह वहां से भागकर पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे, जिन्होंने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस को दी गयी शिकायत में पीड़ित रतन लाल ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे वह नोनापुकुर ट्राम डिपो रोड के पास से अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे. उसी दौरान तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनसे उनका मोबाइल फोन और पैसे लूटने की कोशिश की. रतन लाल ने इसका विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गयी.

बदमाशों ने चाकू से उन पर कई वार किये, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गये. इसके बाद भी वह किसी तरह वहां से भागने लगे. बदमाशों ने उनका पीछा किया. रतन लाल जब नोनापुकुर से मल्लिक बाजार क्रॉसिंग के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां एक पुलिस वैन खड़ी देखी. उन्होंने तुरंत पुलिसकर्मियों को सारी बात बतायी. बदमाशों की नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ते ही वे भाग गये. पुलिसकर्मियों ने घायल रतन लाल को बचाया और उन्हें कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इस घटना के बाद हमलावरों के खिलाफ हत्या और डकैती के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version