सॉल्टलेक में प्रवासी भारतीय के मकान में दुस्साहसिक चोरी, बदमाश फरार

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सॉल्टलेक के जीसी ब्लॉक इलाके में बुधवार देर रात एक प्रवासी भारतीय के मकान में दुस्साहसिक चोरी की वारदात हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 25, 2025 1:30 AM
an image

हथियार लहराकर भागे बदमाश, पुलिस देखती रह गयी

संवाददात, कोलकाता.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सॉल्टलेक के जीसी ब्लॉक इलाके में बुधवार देर रात एक प्रवासी भारतीय के मकान में दुस्साहसिक चोरी की वारदात हुई.

इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की है. मकान के मालिक फिलहाल अमेरिका में रहते हैं. उनके मकान के प्रथम तल्ले पर एक ऑफिस है, जिसमें उनका केयर टेकर भी रहता है.

बताया जाता है कि मकान के पास ही एक कॉलेज कैंपस है, जहां रातभर पुलिस की तैनाती रहती है. देर रात बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और बाइक पर सवार होकर पांच बदमाश आये. उन्होंने मकान का मेन गेट तोड़ा और भीतर घुसकर ऑफिस का ताला तोड़ दिया. बदमाश नकदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गये. उसी समय पेट्रोलिंग कर रही पुलिस वैन को बिना नंबर की गाड़ियां देखकर शक हुआ. जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले. पुलिस ने पीछा किया लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके. घटना की जानकारी मिलने पर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रुपये या सामान की चोरी हुई है. पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने वारदात से पहले रेकी की थी.

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ऑफिस के किसी व्यक्ति की इसमें संलिप्तता तो नहीं है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस केयर टेकर से पूछताछ कर रही है, लेकिन उसका कहना है कि उसने किसी को नहीं देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version